धान में तना छेदक 20 दिन से लेकर के 45 दिन के मध्य मैं मुख्य रूप से लगता है।
इसमें धान की मुख्या गोभ सूख जाती है, एवं आसानी से निकल जाती है।
पत्तों पर रूई जैसे घोंसले बने होते हैं, जिनसे बाद में सुंडी निकलती है।
तना छेदक की रोकथाम के लिए फर्टर (fertera) FMC की 4kg मात्राविर्ताको( virtako) SYNGENTA की 2.5kg मात्रा प्रति एकड़ इस्तेमाल करें।
वाइब्रेंट (vibrant)PI की 5kg मात्रा या कारटैप हाइड्रोक्लोराइड 4%GR की 7kg प्रति एकड़ प्रयोग करें।
कॉरेजन (coragen) FMC डोज-60ml मात्रा प्रति एकड़ स्प्रे में इस्तेमाल करें।
कारटैप हाइड्रोक्लोराइड 50sp डोज–200g प्रति एकड़ स्प्रे में इस्तेमाल करें।