UP News: रालोद अध्यक्ष जयंत ने सीएम योगी को लिखा पत्र, आधा सत्र बीतते ही गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग

सार

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गन्ना की कीमत का आधा सत्र बीत जाने के बाद भी घोषित नहीं होने पर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।

विस्तार

अध्यक्ष जयंत ने सीएम योगी को लिखा पत्र आधा सत्र बीतते ही गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग 1
Latest News sugarcane price

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र लिखा है कि सरकार गन्ने की कीमत को घोषित करे। जयंत ने कहा है कि गन्ने का आधा सत्र बीत चुका है और सरकार ने अभी तक मूल्य की घोषणा नहीं की है। इससे किसान बिना मूल्य जाने गन्ने की आपूर्ति के लिए मजबूर हो रहे हैं।

ये भी पढ़ेंcane up.in Price 2022 23: क्या है गन्ने का रेट ?

ये भी पढ़ेंगन्ना की कीमत: इस सप्ताह के अंत में इंतजार खत्म हो सकता है, नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए कीमत वृद्धि की जरूरत बताई है.

ये भी पढ़ें दुनिया की सबसे अच्छी 10 कृषि उद्योग

जयंत ने लिखा है कि यूपी विधानसभा के चुनाव आने वाली थी, तब आपके नेत्रत्व वाले राज्य सरकार ने 26 दिसंबर, 2021 को गन्ने के दाम की घोषणा की। हमें वक्त सरकार ने 14 दिन के अंदर और देरी के साथ ब्याज के साथ भुगतान करने का भी फैसला लिया था, लेकिन सरकार की तरफ से किसानों के ये बुनियादी हक पूरा करने की दृष्टि कमजोर दिखती है।

उनको कहा कि मूल्यांकन घोषित ना होने से किसान बहुत दुखी हैं। अत: जल्दी ही मूल घोषित करें।

Leave a Comment

ये 5 शेयर दिलाएंगे 1 साल में झमाझम मुनाफा! 24% तक रिटर्न यूपी बिजली बिल माफी योजना 2023: गरीब परिवार को बिजली की परेशानियों से निजात Shamli News: लखनऊ में चीनी मिलों के लिए गन्ना खरीद केंद्र आवंटन की बैठक गन्ने की फसल में लगने वाले रोग और उनकी रोकथाम के उपाय – धान में तना छेदक (stem boror) की रोकथाम बेहद सस्ते में कैसे करें जानें – Bijnor News: बिलाई चीनी मिल को नहीं मिलेगा गन्ना, किसानों ने लिया बड़ा फैसला किसानों को राहत – धान और बाजरे की खरीद हेतु क्रय केंद्र खुलेंगे गन्ना मूल्य 450 बढ़ाने के लिए भाकियू का आंदोलन जारी सितम्बर महीने में गन्ने की लम्बाई और मोटाई कैसे बढ़ाये जानें – पीएम किसान पेंशन योजना 1 साल में 48% तक का लाभ हो सकता है! 5 क्‍वॉलिटी शेयर जो है बेहद कमाल के। Delhi Metro: ऐसे करें Paytm पर दिल्ली मेट्रो टिकट बुकिंग! बासमती धान के भाव में गिरावट सीएम योगी का तोहफा: यूपी के गन्ना किसानों को बंपर बोनस का ऐलान! भुगतान में देरी को लेकर किसानों ने की शिकायत एंटी- कैंसर गुणों के लिए 5 जूस जिसे आपको जरूर पीना चाहिए। लाख की खेती से किसान लाखों कमा सकते हैं, जानें पूरी जानकारी किसानों को इन तीन योजनाओं से आर्थिक मदद उत्तर प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत – 6000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ, लोन माफी के लिए ऑनलाइन फॉर्म गन्ने के लाल सड़न रोग पर नियंत्रण के उपाय