cane upin – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022-23: ऑनलाइन फॉर्म pmfby.gov.in Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022

cane up.in | cane up in | caneupin | caneup.in | enquiry.caneup.in | up cane gov in | caneup | www caneup.in | caneup.xyz, cane up.in,

pm modi yojana list uttar pradesh kisan, cane upin, cane up in, sugar mill

(cane up.in)Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana in hindi | Apply Online Fasal Bima Yojana 2021-22 | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना | Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana | Fasal Bima Yojana Form Download | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना online form , cane upin

ये भी पढ़ेंcane up.in Price 2022 23: क्या है गन्ने का रेट ?

ये भी पढ़ेंगन्ना की कीमत: इस सप्ताह के अंत में इंतजार खत्म हो सकता है, नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए कीमत वृद्धि की जरूरत बताई है.

ये भी पढ़ें दुनिया की सबसे अच्छी 10 कृषि उद्योग

ये भी पढ़ें PM Kisan 13th Installment

(cane up.in) Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana   में देश के किसानों को किसी भी प्रकृतीक आपदा के कारण फसल में बर्बादी या फसल नस्ट होने पर बीमा प्रदान किया जाएगा। इस योजना का कार्यान्वयन (भारतीय कृषि बीमा कंपनी) द्वारा किया जाता है। जैसे के आपको पता ही होगा किसी भी बिमा में सिर्फ प्राकृतिक आपदा ही शामिल होते है , उसी प्रकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भी केवल प्राकृतिक आपदा जैसे, कि अगर बारिश न होने के कारण सूखा पड़ना, या फिर बारिश में ज्यादा ओले पड़ना आदि ही शामिल होते है। यदि किसी और वजह से फसल का नुकसान होता है तो बिमे की राशि नहीं दी जाती ।

Highlights Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Scheme 2021

योजना का नामप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
विभागमिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर
लाभार्थीदेश के किसान
ऑनलाइन आवेदन के आरंभ तिथिआरंभ है
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि31 जुलाई 2019(खरीफ फसल के लिए)
उद्देश्यदेश के किसानों को सशक्त बनाना
सहायता राशि₹200000 तक का बीमा
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmfby.gov.in

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता नंबर जो आधार से लिंक हो।
  • पहचान पत्र
  • किसान का एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • खेत का खसरा नंबर
  • किसान का निवास प्रमाण पत्र (इसके लिए किसान ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड आदि।)
  • अगर खेत किराये पर लिया गया है तो खेत के मालिक के साथ इकरार नामा की फोटो कॉपी।
  • किसान द्वारा फसल बुवाई शुरू किये हुए दिन की तारीख

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली रकम

फसलबीमित राशि
धान35699.78 रुपया प्रति एकड़
मक्का17849.89 रुपया प्रति एकड़
बाजरा16799.33 रुपया प्रति एकड़
कपास34650.02 रुपया प्रति एकड़
गेहूं27300.12 रुपया प्रति एकड़
जौ17849.89 रुपया प्रति एकड़
चना13650.06 रुपया प्रति एकड़
सरसो18375.17 रुपया प्रति एकड़
सूरजमुखी17849.89 रुपया प्रति एकड़

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के लिए पात्रता –

  • इस योजना के लिए देश के सभी किसान आवेदन कर सकते है।
  • देश के वे किसान इस योजना के पात्र होंगे जिन्होंने अभी कोई भी सरकारी बीमा योजना का लाभ ना लिया हो। लेकिन जिन किसानो ने पहले से किसी बीमा या योजना का लाभ ले रहे होंगे उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
  • जो किसान अपनी जमीन पर खेती कर रहे है वो भी अपनी फसलों का बीमा कर सकते है, और साथ ही जो किसान भूमि किराये पर लेकर फसलो का उत्पादन कर रहे है वे भी अपनी फसल का बीमा कराने के पात्र होंगे।

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के लाभ 

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत देश के सभी किसान योजना का लाभ ले सकते है।
  • यदि किसी किसान की फसल प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हो जाती है तो सरकार द्वारा किसानो को मुआवजा दिया जायेगा।
  • सरकार के द्वारा ये मुआवजा सीधे किसान के खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे। इसके लिए आपको किसी भी दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत किसान को 2 लाख तक का बीमा मिलेगा।
  • फसल खराब होने के कारण अब किसानो को आत्महत्या नहीं करनी पड़ेगी। सरकार किसानो को आर्थिक मुआवजा प्रदान करेगी।
    • बहुत ही कम ब्याज पर किसान ऋण चुका सकते है।
  • प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना का लाभ उन्ही लोगो को मिलेगा जिनकी प्राकृतिक आपदा के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है। यदि कोई व्यक्ति फसलों को हानि पहुंचाता है तो उसे इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana ऑनलाइन आवेदन 2021

step- 1: सबसे पहले उम्मीदवार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।

step 1 PM FASL BIMA YOJNA

step- 2: उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा। आपको फार्मर कार्नर पर क्लिक करना होगा।

step 2 PM FASL BIMA YOJNA ONLINE

step-3: उसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा आपको गेस्ट फार्मर पर क्लिक करना होगा। यदि आपका पहले से ही इस पोर्टल में अकाउंट है तो आपको लॉगिन फॉर फार्मर पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन कर ले।

step 3प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

Step-4: उसके बाद आपके स्क्रीन पर अकाउंट बनाने के लिए एक फॉर्म आजायेगा।

step 4 PM FASL BIMA YOJNA ONLINE REGISTRATION 768x588 1
step-5: आपको फॉर्म में दर्ज सारी जानकारी भरनी होगी।जैसे उम्मीदवार का पूरा नाम, पिता या पति का नाम, संबंध, मोबाइल नंबर, उम्र, लिंग, जाति श्रेणी, किसान श्रेणी आदि जानकारी दर्ज कर दे। और सबसे नीचे आपको एक कैप्चा कोड दिया होगा आपको कैप्चा कोड भरना होगा।

फॉर्म भरने के बाद आप अंत में सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे। सारी जानकरी सही होने पर आपकी स्क्रीन पर सक्सेसफुल का मैसेज दिखाई देगा।

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?

जिन उम्मीदवार ने पीएम फसल बीमा योजना में आवेदन किया है हम उनको नीचे आवेदन की स्थिति जानने के स्टेप्स बता रहे है। आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आप नीचे दी गयी प्रक्रिया अपना सकते है।

  • सबसे पहले आपको बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा।
  • आपको होम पेज पर ऍप्लिकेशन स्टेटस का लिंक दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक नया पृष्ठ खुल जायेगा। इस पेज में आपको Reciept number और कैप्चा कोड भरना होगा। उसके बाद सर्च स्टेटस पर क्लिक कर दे।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन की स्थिति आजायेगी।

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के अंतर्गत आने वाली बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर

इन्शुरेंस कंपनी का नामटोल फ्री नंबर
एग्रिकल्चर इन्शुरेंस कंपनी1800 116 515
बजाज आलियंज इन्शुरेंस कंपनी1800 209 5959
भारती एक्सा जनरल इन्शुरेंस कंपनी1800 103 7712
चोलामंडलम MS जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 200 5544
फ्युचर जनराली इंडिया इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 266 4141
एचडीएफ़सी एर्गों जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 266 0700
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 266 9725
इफको टोकियो जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 103 5490
नेशनल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 200 7710
न्यू इंडिया एशुरेंस कंपनी1800 209 1415
ओरिएंटल इन्शुरेंस1800 118 485
रिलायंस जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 102 4088 / 1800 300 24088
रॉयल सुंदरम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 568 9999
एसबीआई जनरल इन्शुरेंस1800 123 2310
श्रीराम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 3000 0000 / 1800 103 3009
टाटा एआईजी जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 209 3536
यूनाइटेड इंडिया इन्शुरेंस कंपनी1800 4253 3333
यूनिवर्सल जनरल इन्शुरेंस कंपनी1800 200 5142  

प्रधानमंत्री हेल्पलाइन नंबर

इस योजना के अंतर्गत देश के किसानो के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है अगर किसी किसान को इस योजना के जुडी कोई भी परेशानी है है तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी परेशानी का हल प्राप्त कर सकते है, और इस योजना से जुडी अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकता है ।
यदि आपको इस योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है तो आप इस नंबर पर कॉल कर सकते है– 01123382012
हेल्पलाइन नंबर – 01123381092

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

cane up.in फसल योजना का लाभ लेने के लिए उप्पेर हेल्पलाइन नंबर दिया गया गया ।

1 thought on “cane upin – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022-23: ऑनलाइन फॉर्म pmfby.gov.in Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022”

Leave a Comment

ये 5 शेयर दिलाएंगे 1 साल में झमाझम मुनाफा! 24% तक रिटर्न यूपी बिजली बिल माफी योजना 2023: गरीब परिवार को बिजली की परेशानियों से निजात Shamli News: लखनऊ में चीनी मिलों के लिए गन्ना खरीद केंद्र आवंटन की बैठक गन्ने की फसल में लगने वाले रोग और उनकी रोकथाम के उपाय – धान में तना छेदक (stem boror) की रोकथाम बेहद सस्ते में कैसे करें जानें – Bijnor News: बिलाई चीनी मिल को नहीं मिलेगा गन्ना, किसानों ने लिया बड़ा फैसला किसानों को राहत – धान और बाजरे की खरीद हेतु क्रय केंद्र खुलेंगे गन्ना मूल्य 450 बढ़ाने के लिए भाकियू का आंदोलन जारी सितम्बर महीने में गन्ने की लम्बाई और मोटाई कैसे बढ़ाये जानें – पीएम किसान पेंशन योजना 1 साल में 48% तक का लाभ हो सकता है! 5 क्‍वॉलिटी शेयर जो है बेहद कमाल के। Delhi Metro: ऐसे करें Paytm पर दिल्ली मेट्रो टिकट बुकिंग! बासमती धान के भाव में गिरावट सीएम योगी का तोहफा: यूपी के गन्ना किसानों को बंपर बोनस का ऐलान! भुगतान में देरी को लेकर किसानों ने की शिकायत एंटी- कैंसर गुणों के लिए 5 जूस जिसे आपको जरूर पीना चाहिए। लाख की खेती से किसान लाखों कमा सकते हैं, जानें पूरी जानकारी किसानों को इन तीन योजनाओं से आर्थिक मदद उत्तर प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत – 6000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ, लोन माफी के लिए ऑनलाइन फॉर्म गन्ने के लाल सड़न रोग पर नियंत्रण के उपाय