cane up.in – PM Kisan Samman Nidhi Yojana प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, राशी 2021-22

cane up.in, caneupin, cane up in, enquiry.caneup.in, cane up.in, cane upin, ganna parchi up , e-ganna up, up cane , can up, cane up 2021, up cane in , www cane up , www cane up in 2020 21 , wwwcane up in , can up in 2020 , cane enquiry , cane management ,

pm kishan nidhi com प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन पंजीयन फॉर्म, लिस्ट, लाभार्थी जिलेवार सूची लास्ट डेट, क़िस्त 2021 (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) Online Application Form Eligibility Documents, Portal, Check Name District, Block List @pmkisan.gov.in, Check Farmer Status, Last Date cane upin, caneup kisan portal, mykisaan.net, kisaan.net

pm Kisan samman Nidhi Yojana new update 202122 पीएम किसान सम्मान निधि योजना नई अपडेट

किसान सम्मान निधि योजना 9वी किस्त

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक सरकार द्वारा 8 किसते प्रदान की जा चुकी है। जिनके माध्यम से ₹2000- ₹2000 रुपए की राशि किसानों के खाते में हस्तांतरित की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक किसान को एक वर्ष में कुल ₹6000 की राशि प्रदान की जाती है। जो कि ₹2000 रुपए की तीन किस्तों में 4 महीने के अंतराल पर प्रदान की जाती है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस योजना की 9वी किस्त की राशि 9 अगस्त 2021 को जारी कर दी गई है।

जिसके माध्यम से किसानों के खाते में ₹2000 रुपए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजे गए हैं। 9वी किस्त के माध्यम से 9.75 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचा है एवं सरकार द्वारा ₹19500 करोड़ रुपया की राशि 9वी किस्त प्रदान करने के लिए खर्च की गई है। अब तक इस योजना के संचालन के लिए 1.38 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है।

Modi सरकार द्वारा वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना( pm Kisan Yojana ) के अंतर्गत एक बड़ा फैसला लिया गया है। अभी तक Pm kisan samman yojana किसानों को भूमि संबंधी हक होने के Documents जमा करना जरूरी नहीं था। (cane up.in)

ये भी पढ़ेंcane up.in Price 2022 23: क्या है गन्ने का रेट ?

ये भी पढ़ेंगन्ना की कीमत: इस सप्ताह के अंत में इंतजार खत्म हो सकता है, नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए कीमत वृद्धि की जरूरत बताई है.

ये भी पढ़ें दुनिया की सबसे अच्छी 10 कृषि उद्योग

ये भी पढ़ें PM Kisan 13th Installment

लेकिन अब किसानों को अपनी भूमि का दाखिल खारिज जमा करवाना जरूरी होगा और किसानों को जल्द से जल्द लैंड म्यूटेशन करवाना अनिवार्य होगा। ज्यादातर परिवारों में जमीन परिवार के main  व्यक्ति के नाम ही होती है। जमीन को बाट तो दिया जाता है लेकिन दाखिल खारिज में नाम चढ़ावाया नहीं जाता अर्थात भूमि उसके नाम पर नहीं करवाया जाता है । जिसके कारण भूमि का main  हक तो परिवार के main  व्यक्ति के पास होता है लेकिन भूमि का बंटवारा सगे संबंधियों के बीच कर दिया जाता है और इस तरह प्रत्येक सगे संबंधी को इस योजना के तहत लाभ मिला करता था ।

परंतु अब जो भी नया पंजीयन करवाने वाले हैं उनको अपनी भूमि का दाखिल खारिज प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य होगा। Modi सरकार ने यहां स्पष्ट रूप से कहा है अभी तक जिन किसान भइओ को इस योजना के अंतर्गत पंजीयन हो चुका है, उन्हें फिलहाल इस तरह का कोई दस्तावेज जमा करवाना जरूरी नहीं है, और ना ही उनका नाम लाभार्थी सूची से हटाया जाएगा लेकिन जो भी किसान भाई आगामी वर्ष में इस योजना के अंतर्गत पंजीयन करवाना चाहता है उन्हें दाखिल खारिज प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य होगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

नामप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)
घोषणा कीपियूष गोयल
लाभार्थीकिसान
लांच हुईआम बजट 2019
लाभार्थीकिसान
राशि6 हजार प्रति वर्ष
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लास्ट डेट 31 जुलाई प्रति वर्ष
पोर्टलpmkisan.gov.in

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मुख्य बिंदु (PM-KISAN YOJANA)

किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार 2014 से कार्यरत है. सरकार ने किसानों को थोड़ी राहत देने के लिए यह योजना के साथ आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

लाभ – योजना के अंदर योग्य किसानों को सालना 6000 रूपए की आर्थिक सहायता केन्द्रीय सरकार करेगी।

इन्सटॉलमेंट – योजना के तहत 3 चरण में पैसे दिए जायेंगें. हर चरण में 2 हजार रूपए दिए जायेंगें। पहला चरण के तहत 31 मार्च 2019 तक सभी योग्य किसानों को पैसा उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रान्सफर किया जायेगा।

सरकार ने कहा है कि योजना के तहत 3 चरण में पैसा मिलेगा। लाभार्थी को पहले चरण का लाभ लेने के लिए Aadhar card अनिवार्य नहीं होगा, लेकिन दुसरे और तीसरे चरण के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड पूर्णतः अनिवार्य होगा. इसके बिना किसान योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगें।

योजना के अंदर लगने वाला बजट पूरी तरह से केन्द्रीय सरकार देगी, इसमें राज्य सरकार का कोई रोल नहीं होगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना योग्यता (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Eligibility Criteria)

योजना के अंदर भारतीय किसानों को ही लाभ मिलेगा, किसी भी राज्य का किसान इसका लाभ उठा सकता है ।

किसानों के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है, क्यूंकि पैसा सीधे अकाउंट में आएगा, कैश या चेक नहीं मिलेगा।

मोदी जी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद, पहले ही दिन किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया था, कैबिनेट ने कहा है कि PM Kisan Samman Nidhi Yojana चरण 2 में सभी किसानों को शामिल किया जायेगा. सरकार ने भूमि की सीमा को हटा दिया है, ताकि देश के सभी किसान इसका लाभ उठा सकें. पहले यह योजना का लाभ उन्हें ही मिलना था, जिनके पास कम से कम 2 हेक्टेयर जमीन है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दस्तावेज (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Documents List)

खसरा खतौनी की कॉपीअनिवार्य
किसान क्रेडिट कार्डअनिवार्य
बैंक पासबुकअनिवार्य
आधार कार्डअनिवार्य

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें (How to apply PM Kisan samman yojana form online)

step 1:

किसान भाई इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है  Pm Kisan samman yojana form online   , यहाँ पर योजना की सभी जानकारी दी गई है, जहाँ से योजना के लिए आवेदन भी किया जा सकता है. 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana step1

step 2:

पोर्टल में उपर Farmer कार्नर में, न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा, जिसके ऊपर क्लिक करके आपको आधार नंबर डालना होगा।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana step2

step 3:

फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना होगा । जिसके बाद PM Kisan samman yojana ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana step3

cane up.in, cane upin, ganna parchi up , e-ganna up, up cane , can up, cane up 2021, up cane in , www cane up , www cane up in 2020 21 , wwwcane up in , can up in 2020 , cane enquiry , cane management ,

mykisaan news portal for farmers

1 thought on “cane up.in – PM Kisan Samman Nidhi Yojana प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, राशी 2021-22”

Comments are closed.

ये 5 शेयर दिलाएंगे 1 साल में झमाझम मुनाफा! 24% तक रिटर्न यूपी बिजली बिल माफी योजना 2023: गरीब परिवार को बिजली की परेशानियों से निजात Shamli News: लखनऊ में चीनी मिलों के लिए गन्ना खरीद केंद्र आवंटन की बैठक गन्ने की फसल में लगने वाले रोग और उनकी रोकथाम के उपाय – धान में तना छेदक (stem boror) की रोकथाम बेहद सस्ते में कैसे करें जानें – Bijnor News: बिलाई चीनी मिल को नहीं मिलेगा गन्ना, किसानों ने लिया बड़ा फैसला किसानों को राहत – धान और बाजरे की खरीद हेतु क्रय केंद्र खुलेंगे गन्ना मूल्य 450 बढ़ाने के लिए भाकियू का आंदोलन जारी सितम्बर महीने में गन्ने की लम्बाई और मोटाई कैसे बढ़ाये जानें – पीएम किसान पेंशन योजना 1 साल में 48% तक का लाभ हो सकता है! 5 क्‍वॉलिटी शेयर जो है बेहद कमाल के। Delhi Metro: ऐसे करें Paytm पर दिल्ली मेट्रो टिकट बुकिंग! बासमती धान के भाव में गिरावट सीएम योगी का तोहफा: यूपी के गन्ना किसानों को बंपर बोनस का ऐलान! भुगतान में देरी को लेकर किसानों ने की शिकायत एंटी- कैंसर गुणों के लिए 5 जूस जिसे आपको जरूर पीना चाहिए। लाख की खेती से किसान लाखों कमा सकते हैं, जानें पूरी जानकारी किसानों को इन तीन योजनाओं से आर्थिक मदद उत्तर प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत – 6000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ, लोन माफी के लिए ऑनलाइन फॉर्म गन्ने के लाल सड़न रोग पर नियंत्रण के उपाय